अगले 12 से 18 महीनों में हुंडई और किया अपनी सबसे लोकप्रिय Midsize SUVs, क्रेटा और सेल्टॉस के नए जनरेशन मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनियां हुंडई और किया आगामी 12 से 18 महीनों के भीतर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी लोकप्रिय मिडसाइज़ एसयूवीज़ के नेक्स्ट जनरेशन वर्ज़न लॉन्च करने जा रही हैं। जिन एसयूवीज़ की यहां चर्चा हो रही है, वे हैं हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस, जिन्हें एक बड़ा जेनरेशनल अपडेट मिलने वाला है। खास बात यह है कि इन नए मॉडल्स में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा, जो कि इन दोनों एसयूवीज़ के लिए पहली बार होगा। इस लेख में हम आने वाली न्यू-जेन हुंडई क्रेटा और न्यू-जेन किया सेल्टॉस के भारतीय बाज़ार में आगमन से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा करेंगे।
Midsize SUVs 360° View
Also Read: 5 बिल्कुल नई Maruti Suzuki SUVs भारत में लॉन्च होने वाली जिनका आपको इंतजार करना चाहिए

1. New-gen Hyundai Creta Hybrid
हुंडई क्रेटा का तीसरी जनरेशन मॉडल, जिसे 2027 की शुरुआत में बाजार में उतारे जाने की योजना है, कंपनी की पहली ऐसी कार होगी जिसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। मौजूदा पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्पों के साथ-साथ, इस बार पहली बार इसमें हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी मिलेगा। इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। यह अपकमिंग एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाईराइडर, रेनॉ डस्टर हाइब्रिड और नयी निसान हाइब्रिड एसयूवी को सीधी टक्कर देने वाली है।
Also Read: 2025 Mahindra XUV 3XO REVX सीरीज़ लॉन्च हुई, कीमत ₹8.94 लाख से शुरू
हुंडई इंडिया, आने वाले CAFE 3 एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए, अपनी एसयूवी रेंज में 15 से 30 लाख रुपये की कीमत वाली हाइब्रिड वेरिएंट्स लाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि हाइब्रिड सिस्टम से लैस नई हुंडई क्रेटा पहले की तुलना में बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी। इसे घरेलू बाजार में लॉन्च किए जाने के साथ-साथ कई विदेशी बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा।
2. New-Gen Kia Seltos Hybrid
किया ने 2025 इन्वेस्टर डे के मौके पर पुष्टि की है कि नई जनरेशन सेल्टॉस को पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। यह मॉडल नई जनरेशन हुंडई क्रेटा हाइब्रिड से करीब छह महीने पहले बाज़ार में दस्तक देगा, जिसकी लॉन्चिंग 2027 की शुरुआत में संभावित है। ऐसे में संभावना है कि न्यू-जेन किया सेल्टॉस हाइब्रिड भारत में 2026 के मध्य तक लॉन्च हो जाएगी। इसमें वही पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन इस्तेमाल होगा, जो आने वाली क्रेटा हाइब्रिड में भी देखने को मिलेगा।
Also Read: नई Hyundai Small Electric SUV आ रही है, जिसमें टेस्ला जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
नई पीढ़ी के मॉडल को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। इस बार न सिर्फ इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ा गया है, बल्कि इसके एक्सटीरियर डिजाइन में भी काफी बड़ा बदलाव किया गया है। स्पाई तस्वीरों से यह साफ हुआ है कि फ्रंट में नया हेडलैंप सेटअप देखने को मिलेगा, साथ ही इसमें नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील्स भी नज़र आएंगे। इसके अलावा, पीछे की डिज़ाइन को भी पूरी तरह से रीस्टाइल किया गया है, जिससे यह मौजूदा मॉडल से काफी अलग और आधुनिक दिखाई देती है।
किया की ‘Opposites United’ डिज़ाइन थ्योरी, जिसे पहले सायरोस और EV9 जैसे मॉडलों में देखा जा चुका है, उसी कॉन्सेप्ट पर आधारित नई जनरेशन किया सेल्टॉस हाइब्रिड को भी डिज़ाइन किया जाएगा। इसके इंटीरियर में भी कई अहम बदलाव किए जाएंगे, जिसमें EV5 और EV9 से कई लग्ज़री व प्रीमियम फीचर्स लिए जाने की संभावना है। इंजन विकल्पों की बात करें तो, नई सेल्टॉस में मौजूदा 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन को बरकरार रखा जाएगा।