जल्द आने वाला Bajaj Chetak का यह किफायती ई-स्कूटर मौजूदा 2903 मॉडल का बेहतर और अपडेटेड वर्जन होगा।
अप्रैल 2025 में बजाज ऑटो ने चेतक 35 सीरीज के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट को लॉन्च किया था। चेतक 3503 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.10 लाख तय की गई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भारतीय दोपहिया कंपनी भारत में एक नया एंट्री-लेवल और किफायती ई-स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो 3503 वेरिएंट से कम कीमत वाला होगा।
बजाज चेतक का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जून 2025 के अंत तक बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। चलिए, बजाज चेतक के आने वाले एंट्री-लेवल मॉडल की खासियतों पर एक नजर डालते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया किफायती ई-स्कूटर चेतक 2903 मॉडल पर आधारित होगा, जो कंपनी के सबसे लोकप्रिय वेरिएंट्स में से एक है।
Also Read: 5 बिल्कुल नई Maruti Suzuki SUVs भारत में लॉन्च होने वाली जिनका आपको इंतजार करना चाहिए
Bajaj Chetak 360° View

इसकी वर्तमान एक्स-शोरूम कीमत ₹99,998 है। नया ईवी स्कूटर चेतक 2903 से बेहतर कई सुधारों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। दिसंबर पिछले वर्ष में लॉन्च हुई 35 सीरीज प्लेटफॉर्म की सफलता के आधार पर, बजाज अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज को और मजबूत करने के लिए अपनी लाइन-अप में एक और किफायती मॉडल पेश करने वाला है।
Also Read: 2025 Mahindra XUV 3XO REVX सीरीज़ लॉन्च हुई, कीमत ₹8.94 लाख से शुरू
अपडेट्स के मामले में, बजाज से उम्मीद की जा रही है कि वह राइडिंग रेंज को बढ़ाएगा और चेसिस में कुछ बदलाव करेगा ताकि इसे चेतक 35 सीरीज के स्तर पर लाया जा सके, जिसमें बेहतर अंडर-सीट स्टोरेज और फ्लोर-ब्रॉड-माउंटेड बैटरी पैक मौजूद है। इन सुधारों के साथ, कंपनी को कीमतों को नियंत्रित रखना होगा ताकि ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिल सके।
Also Read: नई Hyundai Small Electric SUV आ रही है, जिसमें टेस्ला जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
बजाज ने यह भी बताया है कि भारतीय ईवी उद्योग सप्लाई चेन संबंधित चुनौतियों का सामना कर सकता है, जिससे खासकर इलेक्ट्रिक मोटर्स में इस्तेमाल होने वाले रेयर अर्थ मैग्नेट्स की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है। इस वजह से कंपनी के नए एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग में देरी संभव है, लेकिन फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर के तेजी से विस्तार के चलते, बजाज को वित्त वर्ष 2026 में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में 20-25% की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही, बजाज की कुल घरेलू राजस्व का 25% हिस्सा अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री से आता है। चेतक ई-स्कूटर सीरीज भी वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में इलेक्ट्रिक दोपहिया श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल साबित हुई है।