Mahindra XUV700 फेसलिफ्ट में मिलने वाले हैं ट्रिपल स्क्रीन और भी बहुत कुछ सभी मुख्य जानकारियाँ
Mahindra XUV700 फेसलिफ्ट अगले साल के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकती है, जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह खास बदलाव देखने को मिलेंगे।
मैकेनिकल बदलावों को लेकर फिलहाल कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि XUV700 में वही पावरट्रेन विकल्प जारी रहेंगे — 2.0-लीटर टर्बो mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीज़ल इंजन के साथ। गियरबॉक्स सेटअप में भी किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है, और मौजूदा मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट्स को ही बरकरार रखा जा सकता है। वहीं, इंटीरियर की बात करें तो महिंद्रा इसमें प्रीमियम फील लाने के लिए नए मटेरियल्स और सरफेस टेक्सचर का इस्तेमाल कर सकती है।

