Kia Carens Clavis EV 15 जुलाई को होगी पेश जानिए इससे जुड़ी सारी अहम बातें
Kia Carens Clavis EV के दो बैटरी विकल्पों के साथ आने की संभावना है, और इसकी प्रति चार्ज अनुमानित रेंज 450 किलोमीटर से भी ज्यादा हो सकती है।
किया इंडिया 15 जुलाई 2025 को अपनी पहली मिडसाइज़ इलेक्ट्रिक कार कैरेन्स क्लाविस EV से पर्दा उठाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इसका नाम क्या होगा या क्लाविस के साथ कोई और शब्द जुड़ा होगा या नहीं। लेकिन इतना तय है कि यह इलेक्ट्रिक मॉडल कुछ हफ्ते पहले भारत में पेश की गई कैरेन्स क्लाविस ICE वेरिएंट पर आधारित रहेगा।
आईसीई किया क्लाविस को स्टैंडर्ड कैरेन्स से एक पायदान ऊपर रखा गया है और इसमें एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई नए बदलाव देखने को मिले हैं। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लगभग यही फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है, हालांकि कुछ हल्के-फुल्के डिज़ाइन में फेरबदल इसके लुक को रेगुलर मॉडल से अलग बना सकते हैं।
Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया
Kia Carens Clavis EV 360° View
[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/06/Kia-Carens-Clavis-EV.png” alt=”Kia Carens Clavis EV” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]
Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे
किया क्लाविस इलेक्ट्रिक को इसके ICE वर्जन से अलग पहचान देने के लिए इसमें कुछ सूक्ष्म कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं, जैसे फिर से डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेसिया, नए शेप वाले LED डीआरएल्स और रिफ्रेश्ड अलॉय व्हील्स। तकनीकी तौर पर यह इलेक्ट्रिक मॉडल हाल ही में पेश की गई क्रेटा इलेक्ट्रिक से कई अहम हिस्से साझा कर सकता है, जिनमें बैटरी कॉन्फ़िगरेशन और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन प्रमुख होंगे।

किया क्लाविस इलेक्ट्रिक को इसका खुला केबिन, अनुकूल तीन-पंक्तियों वाला सीटिंग अरेंजमेंट और फीचर्स से भरपूर उपकरण सूची एक खास बढ़त दिला सकते हैं। जहां डैशबोर्ड, टचस्क्रीन, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल का लेआउट काफी हद तक पहले जैसा रहने की उम्मीद है, वहीं केबिन में इस्तेमाल किए गए मटेरियल्स में कुछ मामूली सुधार देखने को मिल सकते हैं। चूंकि मिडसाइज़ इलेक्ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में इस समय कोई सीधा प्रतिस्पर्धी मौजूद नहीं है, इसलिए क्लाविस EV इस खाली जगह को भरने का बेहतरीन मौका हासिल कर सकती है।
Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी
क्रेटा इलेक्ट्रिक में उपलब्ध 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक क्रमशः 390 किमी और 473 किमी तक की दावा की गई रेंज प्रदान करते हैं। संभावना है कि क्लाविस EV में भी यही बैटरी कॉन्फ़िगरेशन इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन इसके बड़े साइज और वजन के चलते रेंज में थोड़ी कमी आ सकती है। ऐसे में क्लाविस EV की संभावित वास्तविक रेंज एक बार फुल चार्ज पर करीब 450 किलोमीटर से कुछ ऊपर हो सकती है।

किया अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में जल्द ही सायरोस EV को शामिल करने वाला है, जो कि 2026 में लॉन्च होने की संभावना है। यह नया ई-एसयूवी टाटा पंच EV को टक्कर देने के लिए बनाया जा रहा है और यह बाजार के बजट फ्रेंडली सेगमेंट को निशाना बनाएगा। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि सायरोस EV आकार और कीमत दोनों में सेल्टोस से छोटा और सस्ता होगा।