यहाँ हमने भविष्य में भारत में लॉन्च हो सकने वाली मारुति सुज़ुकी और हुंडई की Hybrid SUVs गाड़ियों की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की है।
हुंडई ने FY2030 तक 26 नए उत्पाद पेश करने की रूपरेखा तैयार की है, जबकि मारुति सुज़ुकी भी अपनी हाइब्रिड वाहनों की रणनीति को लगातार आगे बढ़ा रही है। देश का ऑटो सेक्टर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की दिशा में एक नया अध्याय लिखने को तैयार है, और दोनों कंपनियाँ इस उभरते सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को और गहरा करने में जुटी हैं। नीचे हम भारत में हुंडई और मारुति सुज़ुकी की संभावित आने वाली हाइब्रिड SUV गाड़ियों की जानकारी दे रहे हैं:
Hybrid SUV 360° View
Also Read: 5 बिल्कुल नई Maruti Suzuki SUVs भारत में लॉन्च होने वाली जिनका आपको इंतजार करना चाहिए

1. Maruti Suzuki Escudo:
मारुति सुज़ुकी निकट भविष्य में एक बिल्कुल नई मिडसाइज़ पांच-सीटर SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के बीच के सेगमेंट को भरने के उद्देश्य से पेश किया जाएगा। इस SUV का नाम संभवतः Escudo हो सकता है और इसे ब्रांड के पारंपरिक Arena शोरूम नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। बताया जा रहा है कि एस्कुडो का आकार ब्रेज़ा से थोड़ा बड़ा होगा, जिससे इसमें ज्यादा केबिन स्पेस और अधिक बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है। इसमें मारुति के परिचित 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ-साथ एक 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध हो सकता है।
Also Read: 2025 Mahindra XUV 3XO REVX सीरीज़ लॉन्च हुई, कीमत ₹8.94 लाख से शुरू
2. New-Gen Hyundai Creta:
SX3 कोडनेम से विकसित की जा रही यह नई जनरेशन कार 2027 में लॉन्च होने वाली है, और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों में व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। जहां इंजन और ट्रांसमिशन के मौजूदा विकल्पों को बरकरार रखा जा सकता है, वहीं इसमें सबसे बड़ा बदलाव एक नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल तकनीक के रूप में सामने आ सकता है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाएगा। यह सेटअप न केवल माइलेज को बढ़ाएगा और प्रदूषण को घटाएगा, बल्कि तेज़ रफ्तार पर बेहतर टॉर्क भी उपलब्ध कराएगा, जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार होगा।
Also Read: नई Hyundai Small Electric SUV आ रही है, जिसमें टेस्ला जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
3. New Hyundai C-SUV:
Hyundai अपनी SUV लाइनअप को और मजबूती देने की दिशा में एक नई थ्री-रो SUV पर काम कर रही है, जिसे Alcazar और Tucson के बीच में प्लेस किया जाएगा। यह मॉडल कंपनी की हाल ही में खरीदी गई तालेगांव स्थित फैक्ट्री में तैयार किया जा सकता है। जहां इसके तकनीकी फीचर्स पर अभी पर्दा बना हुआ है, वहीं शुरुआती रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि इसमें एक एडवांस्ड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है, जो आने वाली नई जनरेशन Creta के मैकेनिकल्स से मेल खा सकता है। Hyundai इस प्रोजेक्ट को 2027 तक लॉन्च करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
4. Hyundai Palisade Hybrid:
खबरों की मानें तो Hyundai अपनी फ्लैगशिप थ्री-रो SUV Palisade का हाइब्रिड अवतार 2028 तक भारतीय बाज़ार में पेश करने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि इस प्रीमियम SUV का असेंबली कार्य भारत में ही किया जाएगा। यह मॉडल कंपनी की ICE-संचालित SUV लाइनअप में सबसे ऊपर स्थान लेगा, जिससे इसकी कीमतें भी ऊपरी श्रेणी में रखी जा सकती हैं। हाइब्रिड सिस्टम की बात करें तो इसमें 2.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलाकर एक पावरफुल और दक्ष पावरट्रेन तैयार किया जा सकता है, जो प्रदर्शन और माइलेज दोनों में बेहतरी लाएगा।
5&6. Maruti Suzuki Micro SUV & Fronx Hybrid:
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध स्मार्ट हाइब्रिड Dzire की जगह निकट भविष्य में Fronx हाइब्रिड लेने की पूरी संभावना है। इसकी वजह यह है कि Maruti Suzuki फिलहाल अपनी खुद की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। ऐसे में न केवल Fronx, बल्कि कंपनी की आने वाली माइक्रो SUV और एक नई कॉम्पैक्ट MPV भी इसी हाइब्रिड सिस्टम को अपना सकती हैं, जिससे फ्यूल एफिशिएंसी और पर्यावरणीय मानकों दोनों में सुधार संभव हो सकेगा।