भारत में जल्द लॉन्च होने वाली 3 नई MPV ट्राइबर फेसलिफ्ट, क्लाविस ईवी और एमजी M9
किया क्लाविस ईवी भारत में लॉन्च होने वाली पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक मास मार्केट MPV होगी, जिसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी।
हालांकि एसयूवी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है, फिर भी कार निर्माता कंपनियां एमपीवी सेगमेंट में निवेश करना जारी रखे हुए हैं। इसका कारण यह है कि पारिवारिक उपयोग के लिए एमपीवी आज भी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। बेहतर स्पेस, आरामदायक सफर और व्यावहारिकता के चलते एमपीवी गाड़ियों की बिक्री लगातार अच्छी हो रही है, जिससे यह कंपनियों के लिए एक लाभदायक विकल्प बन रही हैं। इस लेख में हम उन 3 नई एमपीवी गाड़ियों के बारे में जानेंगे जो भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं।
1. Kia Carens Clavis EV

Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया
किया ने कैरेंस क्लाविस ईवी को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है और इसका लॉन्च 15 जुलाई को तय किया गया है। हालांकि इसके तकनीकी फीचर्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने यह दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक एमपीवी एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 490 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। डिजाइन के मामले में यह अपने आईसीई मॉडल से काफी मिलती-जुलती है, लेकिन इसमें कुछ खास ईवी एलिमेंट्स जोड़े गए हैं, जैसे एयरो-डिज़ाइन व्हील्स, नए बंपर, एलईडी फॉग लाइट्स आदि। उम्मीद है कि यह गाड़ी दो बैटरी विकल्पों में आएगी और इसका इलेक्ट्रिक मोटर संभवतः किया क्रेटा ईवी से साझा किया जाएगा।
2. MG M9

Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे
JSW MG मोटर इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी MG M9 पेश करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी की संभावित कीमत करीब ₹65 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है और इसकी प्री-बुकिंग प्रक्रिया पहले से शुरू हो चुकी है। भारत में लॉन्च होने वाला यह वेरिएंट 90kWh की बड़ी बैटरी पैक से लैस होगा। यह गाड़ी 245 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वहीं कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज पर करीब 548 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसके लॉन्च के बाद, MG M9 का सीधा मुकाबला किया कार्निवल और टोयोटा वेलफायर जैसी हाई-एंड एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियों से होगा।
3. Renault Triber Facelift

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी
रेनॉ ने इस वर्ष की शुरुआत में ट्राइबर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लाने की पुष्टि की थी, और उम्मीद की जा रही है कि यह 23 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह रेनॉ की सबसे ज़्यादा बिकने वाली और भारत की सबसे बजट-फ्रेंडली 7-सीटर कार है। फेसलिफ्ट मॉडल में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें नया डिज़ाइन, अपडेटेड इंटीरियर और कुछ एडवांस फीचर्स शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, और इसमें वही 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मौजूदा मॉडल में भी दिया जा रहा है।