VinFast ने चुनिंदा मॉल्स में VF6 और VF7 EVs भारत के वाहनों का प्रदर्शन किया

VinFast जल्द ही भारत में अपने कदम रखने जा रही है, और इसकी तैयारी जोरों पर है। कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन VF 6 और VF 7 इस समय देशभर में चल रहे एक रोडशो के माध्यम से लोगों को अपनी झलक दिखा रहे हैं।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, नई दिल्ली में अपने डेब्यू के बाद, वियतनामी वाहन निर्माता विनफास्ट अब अपने दो इलेक्ट्रिक मॉडल्स को देशभर की जनता के सामने पेश करने के लिए निकल पड़ी है। कुछ दिन पहले शुरू हुए इस मल्टी-सिटी रोडशो के तहत कंपनी ने 11 प्रमुख शहरों का चयन किया है, जहां VF 6 और VF 7 को प्रदर्शनी के रूप में दिखाया जा रहा है।

विनफास्ट अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले भारतीय बाजार में पहचान बनाने के उद्देश्य से देशभर के प्रमुख मॉल्स में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली के सलेक्ट सिटी वॉक और पैसिफिक मॉल, गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल से लेकर कोच्चि, लखनऊ, बेंगलुरु और त्रिवेंद्रम के विभिन्न लुलु मॉल्स में यह प्रदर्शनी की जा रही है। इसके अलावा हैदराबाद, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, चेन्नई और पुणे जैसे बड़े शहरों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है, ताकि अधिक से अधिक संभावित खरीदारों तक कंपनी की पहुंच बन सके।

Also Read: 5 बिल्कुल नई Maruti Suzuki SUVs भारत में लॉन्च होने वाली जिनका आपको इंतजार करना चाहिए

VinFast 360° View

360:View X: 0°, Y: 0°
VinFast

प्रत्येक स्थान पर विज़िटर्स को इन एसयूवी मॉडलों को नजदीक से देखने और उनकी बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा, जिससे वे यह जान सकें कि भारतीय ईवी बाजार में विनफास्ट किस तरह की डिज़ाइन भाषा स्थापित करना चाह रही है। VF 6 और VF 7 की स्टाइलिंग एक-दूसरे से बिल्कुल भिन्न है। VF 6 का डिज़ाइन “प्रकृति में द्वैत” (Dualities in Nature) की अवधारणा से प्रेरित है, जबकि VF 7 में “असिमेट्रिक एयरोस्पेस” (Asymmetric Aerospace) थीम के तहत एक तेजतर्रार और कोणीय डिज़ाइन देखने को मिलता है।

Also Read: 2025 Mahindra XUV 3XO REVX सीरीज़ लॉन्च हुई, कीमत ₹8.94 लाख से शुरू

Vinfast VF63 696x392 1

दोनों मॉडलों में पैनोरामिक ग्लास रूफ, बड़ा सेंट्रल डिस्प्ले, फुल-विड्थ एलईडी लाइटिंग सिग्नेचर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स का पूरा सेट शामिल है। तमिलनाडु में विनिर्माण आधार स्थापित करने के अलावा, विनफास्ट ग्लोबल अश्योर जैसी साझेदारियों के माध्यम से अपनी सर्विस नेटवर्क का भी तेजी से विस्तार कर रही है।

Also Read: नई Hyundai Small Electric SUV आ रही है, जिसमें टेस्ला जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

विनफास्ट के स्थानीय प्लांट में निर्माण कार्य अगले कुछ हफ्तों में आरंभ हो जाएगा। VF 6 को 59.6 kWh की बैटरी और एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है, जो 204 हॉर्सपावर की ताकत और 310 Nm का टॉर्क देती है। यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 8.89 सेकंड में हासिल कर लेती है और WLTP मानकों के अनुसार इसकी अधिकतम ड्राइविंग रेंज 480 किलोमीटर है। वहीं, VF 7 में और भी बड़ी 75.3 kWh की बैटरी दी गई है, जिसकी अनुमानित रेंज 450 किलोमीटर तक बताई जा रही है।

Vinfast VF7

रोडशो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सान चाउ ने कहा, “भारत मोबिलिटी एक्सपो में हमारे वाहनों को जिस तरह की सराहना मिली, उससे हम बेहद प्रोत्साहित हैं। अब VF 7 और VF 6 को सीधे भारतीय ग्राहकों के बीच लाना हमारे लिए एक रोमांचक कदम है। देश के प्रमुख मॉल्स में इनकी प्रदर्शनी से न सिर्फ उपभोक्ताओं को हमारे इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा, बल्कि वे यह भी देख सकेंगे कि भारत में टिकाऊ और हरित परिवहन को बढ़ावा देने में विनफास्ट कैसे अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”

Article by Sonam

8e5be1dbf92cde816b4cdba33613a458a807c3fd352767817693538029c129c1?s=100&d=mm&r=g Sonam यह Trendnut की मुख्या लेखक हैं जो ताज़ा और सटीक खबरें पेश करती हैं।

Leave a Comment