Upcoming ICE 7-Seater SUVs भारत में हुंडई से वोक्सवैगन तक

ICE 7-Seater SUVs महिंद्रा XUV700 का फेसलिफ्ट अगले साल लॉन्च किया जायेगा और इसका नाम XUV7XO रखा जायेगा, पांच सीटर और 7-सीटर एसयूवी में ये कार आएगी।

लगातार इनक्रीस हो रही लोगों की मांग को देखते हुए एसयूवी सेगमेंट में आने वाले कुछ वर्षों में नए मॉडल लॉन्च किये जायेंगे। इस सेगमेंट में ICE 7-Seater वाली एसयूवी ग्राहकों के बीच काफी तेजी से प्रसिद्ध भी हो रही हैं। जिसका कारण उनकी प्रैक्टिकलिटी, बढ़ी हुई रोड प्रेजेंस, ज्यादा केबिन में स्पेस मिलता है और ज्यादा सीटों का फायदा मिलता है। इसी कड़ी में, आइए भारत में आने वाली यहा ICE 7-Seater SUV in India पर प्रकाश डालते हैं।

ICE 7-Seater SUVs 360° View

360:View X: 0°, Y: 0°
ICE 7-Seater SUVs

1. Mahindra XUV700 Facelift

Mahindra XUV700 Ebony Edition5 696x391 1

Also Read: 5 बिल्कुल नई Maruti Suzuki SUVs भारत में लॉन्च होने वाली जिनका आपको इंतजार करना चाहिए

महिंद्रा मौजूदा समय में XUV700 के मिड-सायकल अपडेट पर कार्य कर रही है और इसको अगले साल ही लॉन्च किया जासकता है। इस फेसलिफ्ट मॉडल का नाम XUV7XO रखा गया हो सकता है, क्योंकि यह नाम कंपनी द्वारा पिछले साल ट्रेडमार्क भी कराया गया था। चेंज की बात करें तो, अपडेटेड डिजाइन, संशोधित इंटीरियर्स डिज़ाइन और नए अपडेट फीचर्स इस कार पैकेज में दिए जायेंगे। इंजन की सुनाए तो, परिचित 2.2-लीटर mHawk डीजल और 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन XUV700 फेसलिफ्ट को पावर देंगे, जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल बॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध कराये जायेंगे।

2. Renault Boreal

Dacia Bigster
Dacia Bigster

रीनॉल्ट ने भी अपनी आने वाली 7-सीटर एसयूवी को (Boreal) नाम से निकल दिया है। यह एसयूवी कार डासिया बिग्सटर (Dacia Bigster) पर फिजिकली आधारित होगी और इसके 2026 की दूसरी छमाही में इंडिया में लेन की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि यह नई तीन-रो वाली एसयूवी डस्टर के साथ CMF-B प्लेटफॉर्म में दिखाई देगी, और इसकी लंबाई डस्टर से भी 230 मिमी ज्यादा रहेगी, वहीं व्हीलबेस भी 43 मिमी तक बढ़ाया हुआ रहेगा। इसके इंजन की बात करें तो, बोरेल में डस्टर वाला ही पावरट्रेन मिलेगा, जिसमें 154 जैसी बीएचपी की ताकत रहेगी और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। इंडिया के लिए 140 बीएचपी का 1.6-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन भी लांच किया जासकता है।

Also Read: 2025 Mahindra XUV 3XO REVX सीरीज़ लॉन्च हुई, कीमत ₹8.94 लाख से शुरू

3. Honda New 7-Seater SUV

Representational
Representational

होंडा कंपनी भारत में अपनी लाइन-अप में 7-सीटर एसयूवी शामिल किये जा रही है, जिसे 2027 में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कार 7-सीटर एसयूवी एलीवेट के ऊपर पोजिशन की जाएगी और यह कार होंडा के PF2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया पहला मॉडल रहेगा। इस तीन-रो वाली एसयूवी कार के डिजाइन और प्रोडक्शन का काम होंडा के जापानी तेल i mean जापान और थाईलैंड स्थित रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑफिस के जरिये किया जा रहा है, जिसमें भारत से भी बहुत जरुरी इनपुट दिए जा रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि यहा 7-सीटर एसयूवी में परिचित 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन विकल्प दिएजाएंगे ।

4. Hyundai 7-Seater Hybrid SUV

Representational
Representational

Hyundai भारत के लिए एक नई 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी पर काम किये जा रही है, जिसका अभी तक का कोडनेम Ni1i रखा हुआ है। इसके 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। यह तीन-रो वाली एसयूवी महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है और ब्रांड की लाइन-अप में पोजिशन की जा सकती है। इस 7-सीटर एसयूवी कार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस्तेमाल हो रहे Hyundai और Kia के 1.6-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप से पावर दिया जा सकता है। हालांकि यहा कोरियन ऑटोमेकर लागत को कम रखने के लिए अपने 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम को साथ जोड़ा जा सकता है, जिसे अगली पीढ़ी यानि नए क्रेटा मॉडल के साथ भी ऐड किया जा सकता है।

Also Read: नई Hyundai Small Electric SUV आ रही है, जिसमें टेस्ला जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

5. Kia Hybrid 3-Row SUV

Kia EV4 5
Kia EV4 5

किआ अब भारतीय में एक नई 7-सीटर एसयूवी को लेन की सोच रही है, जो बहरी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली सोरेंटो एसयूवी पर मिलती झूलती बनायीं जाएगी। अंदर से MQ4i कोडनेम वाली यह तीन-रो वाली एसयूवी 2027 में लॉन्च किया जा सकता है और ब्रांड की लाइन-अप में सेल्टोस के ऊपर पोजिशन की जाएगी। मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ की यह हाइब्रिड एसयूवी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप का इस्तेमाल करेगी। यही पावरट्रेन अगले साल लॉन्च होने वाली नेक्स्ट-जेन सेल्टोस में भी साझा किया जाएगा।

6. Volkswagen Tayron

volkswagen tayron 2 696x430 1

वोक्सवैगन टायरन भारत में बिक्री के लिए तैयार हो चुकी है और इसको आने वाले त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। यह ब्रांड के MQB EVO प्लेटफॉर्म के जरिये बांयी और बेचीं जाएगी है और नई टिगुआन का 7-सीटर वर्जन, जो फिलहाल लोकल मार्किट में R-Line वेरिएंट में बेची जा रही है। इसलिए भारत-विशेष टायरन में वही परिचित 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो 204 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन भी 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस रहेगा इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) स्टैंडर्ड रूप में दिया जायेगा। हमें पूरी उम्मीद है कि टायरन की कीमत लगभग ₹50 लाख (एक्स-शोरूम) पर दिया जा सकता है।

Article by Sonam

8e5be1dbf92cde816b4cdba33613a458a807c3fd352767817693538029c129c1?s=100&d=mm&r=g Sonam यह Trendnut की मुख्या लेखक हैं जो ताज़ा और सटीक खबरें पेश करती हैं।

Leave a Comment