Toyota Heads Hybrid Vehicle 82,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ अग्रणी स्थान हासिल किया

वित्त वर्ष 2025 में Toyota इनोवा हाईक्रॉस ने हाइब्रिड सेगमेंट में बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की; कंपनी की कुल बिक्री में हाइब्रिड वाहनों की हिस्सेदारी 26.8% रही।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (TKM) ने भारतीय ऑटो बाजार में हाइब्रिड सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 80,000 से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों की बिक्री कर देश के हाइब्रिड बाजार में 79% से अधिक हिस्सेदारी हासिल की। टोयोटा की कुल बिक्री में से 26.8% योगदान इसके हाइब्रिड मॉडलों—इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूज़र हाईराइडर, कैमरी और वेलफायर—से आया है।

फिलहाल टोयोटा के पोर्टफोलियो में कोई इलेक्ट्रिक मॉडल मौजूद नहीं है, और इसी वजह से वित्त वर्ष 2025 में पेट्रोल पावरट्रेन ने 38.6% के साथ कंपनी की कुल बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी दर्ज की। डीज़ल वेरिएंट्स ने 25.6% की भागीदारी निभाई, जबकि सीएनजी विकल्प ने 28,089 यूनिट्स की बिक्री कर 9.1% का योगदान दिया।

Also Read: 5 बिल्कुल नई Maruti Suzuki SUVs भारत में लॉन्च होने वाली जिनका आपको इंतजार करना चाहिए

Toyota 360° View

360:View X: 0°, Y: 0°
Toyota

वित्त वर्ष 2025 में हाइब्रिड कारों की बिक्री के लिहाज से इनोवा हाईक्रॉस ने बाज़ी मारी, जिसकी 53,005 यूनिट्स बिककर इसे भारत की सबसे अधिक बिकने वाली हाइब्रिड कार बना दिया। इसके पीछे रही अर्बन क्रूज़र हाईराइडर, जिसने 26,834 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं टोयोटा की अन्य हाइब्रिड कारों—कैमरी और वेलफायर—ने क्रमशः 1,865 और 1,155 यूनिट्स बेचकर कंपनी की कुल हाइब्रिड बिक्री में अहम योगदान दिया।

Also Read: 2025 Mahindra XUV 3XO REVX सीरीज़ लॉन्च हुई, कीमत ₹8.94 लाख से शुरू

Toyota Hyryder 696x484 2

मॉडल पेट्रोल डीज़ल हाइब्रिड
इनोवा क्रिस्टा 44,410
इनोवा हाईक्रॉस 9,789 53,005
ग्लैंजा 42,227
टैसोर 26,998
रुमियन 10,741
हाईराइडर 28,594 26,834
फॉर्च्यूनर 1,066 31,719
हिलक्स 2,893
कैमरी 1,854
वेलफायर 1,155
एलसी300 134
कुल 1,19,415 79,156 82,848

पेट्रोल पावरट्रेन की बिक्री को बढ़ाने में ग्लैंजा, हाईराइडर और टैसोर जैसे मॉडल्स ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, डीज़ल सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की बिक्री सबसे अधिक रही, जबकि हिलक्स और एलसी300 ने भी इस आंकड़े को मजबूत किया। सीएनजी विकल्प की बात करें तो ग्लैंजा, टैसोर, रुमियन और अर्बन क्रूज़र हाईराइडर जैसे मॉडल्स की बदौलत 28,089 यूनिट्स की ठोस बिक्री दर्ज की गई।

Also Read: नई Hyundai Small Electric SUV आ रही है, जिसमें टेस्ला जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

वित्त वर्ष 2025 में टोयोटा ने 82,848 हाइब्रिड कारें बेचकर भारत में किसी भी निर्माता द्वारा हासिल की गई अब तक की सबसे ऊंची हाइब्रिड बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट्स की बिक्री 1,19,415 यूनिट्स तक पहुंची और डीज़ल मॉडल्स ने भी 79,156 यूनिट्स के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया।

2025 Toyota Camry Hybrid 3 696x398 1

टोयोटा की अर्बन क्रूज़र ईवी ने पहली बार अपने कॉन्सेप्ट अवतार में 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लोगों के सामने दस्तक दी। यह मॉडल मारुति की ई-विटारा पर आधारित है, जिसकी बिक्री सितंबर 2025 से शुरू होने जा रही है। पूरी तरह इलेक्ट्रिक यह टोयोटा एसयूवी भारतीय बाजार में दिसंबर 2025 के आस-पास लॉन्च होने की संभावना है। गौरतलब है कि कंपनी पहले ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रदर्शित कर चुकी है।

Article by Sonam

8e5be1dbf92cde816b4cdba33613a458a807c3fd352767817693538029c129c1?s=100&d=mm&r=g Sonam यह Trendnut की मुख्या लेखक हैं जो ताज़ा और सटीक खबरें पेश करती हैं।

Leave a Comment