MG June 2025 बिक्री विश्लेषण Windsor, Astor, Hector, Comet

MG June 2025 ने घरेलू स्तर पर 5,829 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले वर्ष जून में दर्ज 4,644 यूनिट्स की तुलना में 26% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

JSW एमजी मोटर ने जून 2025 में घरेलू बाजार में 5,829 यूनिट्स की बिक्री की, जो जून 2024 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक रही। हालांकि, मई 2025 के मुकाबले यह आंकड़ा 8 प्रतिशत कम रहा। बिक्री के लिहाज से सबसे आगे नई लॉन्च की गई विंडसर रही, जिसकी पिछले महीने 3,799 यूनिट्स की डिलीवरी हुई।

मिडसाइज़ इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में विंडसर लॉन्च के बाद से ही ब्रांड की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है और इसकी लगातार मजबूत मांग बनी हुई है – जिससे ब्रिटिश कंपनी को हर महीने अच्छी बिक्री हासिल करने में सहारा मिल रहा है। हालांकि, मई 2025 की तुलना में जून में इसकी बिक्री में थोड़ा बदलाव देखने को मिला, जहां मई में 3,939 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं जून में बिक्री 4 प्रतिशत घट गई।

Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया

MG June 2025 360° View

[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/07/MG-M9-Electric-Luxury-MPV.png” alt=”Car” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]

Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे

एमजी की एंट्री-लेवल कार कॉमेट ने जून 2025 में 856 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। यह संख्या जून 2024 के मुकाबले 34 प्रतिशत कम है, हालांकि मई 2025 की तुलना में इसमें 4 प्रतिशत की हल्की वृद्धि देखी गई। दूसरी ओर, एमजी की कभी सबसे चर्चित एसयूवी रही हेक्टर की मांग में गिरावट जारी रही। जून 2025 में इसकी सिर्फ 757 यूनिट्स बिकीं, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 1,713 यूनिट्स के लगभग आधे के बराबर है।

MG Comet EV 2024

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी

मॉडल जून 2025 बिक्री जून 2024 बिक्री वार्षिक वृद्धि (YoY)
विंडसर EV 3,799
कॉमेट 856 1,300 -34%
हेक्टर 757 1,713 -56%
ZS EV 317 561 -43%
ग्लॉस्टर 34 132 -74%
एस्टर 66 938 -93%
कुल 5,829 4,644 26%

मई की तुलना में बिक्री में और भी तेज गिरावट देखी गई, जिसमें मासिक स्तर पर 31 प्रतिशत की कमी आई। इलेक्ट्रिक ZS EV की परफॉर्मेंस भी दोनों ही पैमानों पर कमजोर रही — जून 2025 में इसकी केवल 317 यूनिट्स बिकीं, जो जून 2024 की तुलना में 43 प्रतिशत और मई 2025 की तुलना में 12 प्रतिशत कम हैं। वहीं, एमजी के लाइनअप में अहम भूमिका निभाने वाले मॉडल एस्टर और ग्लॉस्टर अब बिक्री के मामले में हाशिये पर पहुंच गए हैं।

जून 2025 में एस्टर मिडसाइज़ एसयूवी की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली, जहां इसकी केवल 66 यूनिट्स ही बिक पाईं — यह आंकड़ा पिछले साल जून के मुकाबले 93 प्रतिशत कम है। दूसरी ओर, ग्लॉस्टर की भी स्थिति कमजोर रही, जिसकी मात्र 34 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई। खास बात यह रही कि मई में ग्लॉस्टर की एक भी यूनिट नहीं बिकी थी। एमजी अब अपने प्रीमियम सेगमेंट को मज़बूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है और जल्द ही M9 लग्ज़री एमपीवी को बाज़ार में उतारने की योजना बना रहा है — जो भारत में उपलब्ध सबसे लंबी इलेक्ट्रिक एमपीवी होगी।

जल्द ही बिक्री के लिए लॉन्च होने वाली M9 में 90 kWh की बैटरी दी गई है और यह MG Select डीलरशिप्स के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। MG आगामी महीनों में अपनी दो-दरवाज़ों वाली खुली छत वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार Cyberster को भी पेश करने वाला है, वहीं फुल-साइज़ SUV Majestor भी जल्द ही बाजार में आने वाली है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *