Mahindra Sales At 52,000+ Units मई में स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV 3XO, थार शामिल

मई मंथ 2025 में Mahindra Sales ने 52,431 कार यूनिट्स की बिक्री की, बल्कि पिछले साल इसी अवधि में 43,218 यूनिट्स बिकी थीं, जिससे साल-दर-साल (YoY) बिक्री में 21 प्रतिशत की इन्क्रेअसेमेन्ट देखने को मिली।

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने मई 2025 में भारत में कुल 84,110 व्हीकल्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें लोकल और इंटरनेशनल दोनों आंकड़े दिये गये हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में बहुत ही अच्छा है और17 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। घरेलू पैसेंजर गाड़ी बिक्री में यूटिलिटी वाहनों का बड़ा मेल रहा, जहां मई 2025 में 52,431 यूनिट्स की बिक्री भी हुए है, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 43,218 यूनिट्स पर था।

जैसे की यहा बढ़ोतरी 21 प्रतिशत की वृद्धि को दिखता है। जिसमे विदेशी डिलीवरी को भी शामिल करता है, तो यूटिलिटी व्हीकल्स (UV) की कुल बिक्री 54,819 यूनिट्स रही। वहीं, लोकल बाजार में कमर्शियल वाहनों की भी बिक्री मई मंथ में 21,392 यूनिट्स की रही। इस घरेलू ब्रांड की प्रोडक्शन बिक्री में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला। महिंद्रा ने मई 2025 में 3,652 वाहनों का निर्माण किया, जो पिछले साल इसी महीने के 2,671 यूनिट्स के मुकाबले 37 प्रतिशत ज्यादा है।

Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया

Mahindra Sales 360° View

[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/06/Mahindra-Sales.png” alt=”Mahindra Sales” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]

अप्रैल और मई को मिलाकर महिंद्रा की लगभग लागत 7,033 यूनिट्स तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल की तुलना में यहा डाटा 4,528 यूनिट्स था — जो कि 55 प्रतिशत भाड़ा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से मई तक की अवधि में घरेलू यूटिलिटी व्हीकल्स (UV) की कुल बिक्री 1,04,761 यूनिट्स तक रही, जबकि पिछले वाले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 84,226 यूनिट्स था। जबकि यह 24 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है, जो ग्राहकों के मन में कंपनी की जबरदस्त लोकप्रियता को दिखाता है।

Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे

Mahindra Scorpio N Napoli Black Edition 2025 696x398 1

महिंद्रा को इसकी ये वाली कार लॉन्च को ग्राहकों से बहुत ही अछि प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी की बॉर्न इलेक्ट्रिक सीरीज़ के XEV 9e और BE 6 मॉडल्स के साथ-साथ पांच दरवाजों वाली नयी थार रॉक्स (Thar Roxx) की भी बहुत ही ज्यादा मांग देखने को मिल रही है। स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसे नाम पिछले कई दशकों से लगातार अच्छी बिक्री कर चुके हैं, और नई स्कॉर्पियो सीरीज़ जिसमें स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) इसमें इन्क्लुडे हैं अक्सर मासिक बिक्री में यहा टॉप पर बनी रहती है।

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी

नई पहचान के साथ पेश की गई XUV 3XO, जो कि पहले की XUV 300 का अपग्रेडेड वर्जन है, ग्राहकों के बीच खासा लोकप्रिय साबित हो रही है। इसकी लॉन्चिंग के बाद से यह हर महीने औसतन 9,000 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री दर्ज कर रही है। महिंद्रा इस समय XUV 3XO के इलेक्ट्रिक संस्करण की टेस्टिंग में जुटी हुई है, जबकि XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर आधारित XEV 7e मॉडल भी निर्माण के दौर में है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के जल्द ही बाजार में उतरने की संभावना है।

Thar
Thar Roxx

महिंद्रा अपनी मौजूदा गाड़ियों की रेंज में भी बदलाव लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें XUV700 जैसे प्रमुख मॉडल्स के नए संस्करण और अपडेट शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी अगले 2 से 3 वर्षों में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को भी तेजी से विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *