Kia Carens Clavis EV क्या जल्द होगी लॉन्च जानिए टॉप 5 जरूरी बातें

इस महीने Kia Carens Clavis EV अपने पहले मास-मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) के साथ भारत में पारिवारिक गाड़ियों के एक नए सेगमेंट की नींव रखने जा रही है।

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की लॉन्चिंग में अब महज एक हफ्ता बाकी है, लेकिन इससे पहले ही इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं। पेश हैं इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एमपीवी से जुड़ी 5 जरूरी बातें, जो आपको जरूर जाननी चाहिए।

Kia Carens Clavis EV 360° View

Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया

[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/06/Kia-Carens-Clavis-EV.png” alt=”Kia Carens Clavis EV” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]

1. Design

Kia Carens Clavis EV की रेंज से उठा पर्दा, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी का लुक काफी हद तक हाल ही में पेश की गई किआ कैरेंस क्लैविस जैसा ही रहेगा। इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में कुछ हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे कि थोड़ा बदला हुआ फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन के फॉग लैंप्स और ज्योमेट्रिक पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स। इसके अलावा, सामने की तरफ एक नया मास्क दिया जाएगा जिसमें चार्जिंग पोर्ट को बीच में शामिल किया गया है।

2. Interior

2. Interior

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी का इंटीरियर उसके आईसीई (इंजन) मॉडल से काफी मिलता-जुलता होगा, जिसमें एक समान शानदार डैशबोर्ड, डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और दो रंगों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। मुख्य फर्क यह होगा कि इसमें एक बेहतर डिज़ाइन वाला सेंटर कंसोल होगा, जो अधिक स्टोरेज स्पेस देगा। खबरों के अनुसार, किआ कैरेंस क्लैविस ईवी केवल सात सीटों वाले वर्जन में लॉन्च किया जाएगा।

3. Range and battery pack

किआ ने यह घोषणा की है कि वह कैरेंस क्लैविस ईवी को 51.4 kWh की बैटरी पैक के साथ लॉन्च करेगी, जो लगभग 490 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। इसके अलावा, कंपनी एक 42 kWh बैटरी विकल्प भी ला सकती है, जो करीब 390 किलोमीटर की रेंज देगा, जिससे शुरुआती कीमत को किफायती बनाया जा सके। लंबे रेंज वाले मॉडल में 169 हॉर्सपावर का मोटर होगा, जबकि स्टैंडर्ड रेंज मॉडल में 133 हॉर्सपावर का मोटर मिलेगा, जो दोनों ही वेरिएंट्स के फ्रंट व्हील्स को पॉवर देगा। दोनों वर्जन में V2L बाय-डायरेक्शनल चार्जिंग फीचर मिलने की भी संभावना है।

Kia Clavis EV2 696x391 2

4. Expected price

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की एक्स-शोरूम प्राइसिंग करीब 19 से 20 लाख रुपये के दायरे में रहने की संभावना है। तुलना के लिए, जिस आईसीई मॉडल पर यह आधारित है उसकी कीमत 11,49,900 रुपये से शुरू होती है।

5. Competition

Competition

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी भारत की पहली घरेलू स्तर पर बनी इलेक्ट्रिक एमपीवी होगी। इस सेगमेंट में इसका कोई सीधा मुकाबला फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। वर्तमान में इसका सबसे नजदीकी विकल्प BYD eMax 7 है, जो छह और सात सीटों के वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, महिंद्रा अगले एक साल के अंदर XUV 7e सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक SUV को कम कीमत में पेश करने की तैयारी में है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *