Kia Car H1 2025 में 1.42 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ 12.7% की शानदार बढ़त दर्ज की
Kia Car H1 कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही में किया ने 1,42,139 यूनिट्स बेचकर पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.7 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हासिल की।
किया इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को मिलाकर कुल 1,42,139 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 1,26,137 यूनिट्स के मुकाबले 12.7 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। इस अवधि में जनवरी से जून के बीच 11,813 यूनिट्स का निर्यात किया गया, जो वैश्विक बाजारों में मेड-इन-इंडिया किया वाहनों की मजबूत और स्थिर मांग को रेखांकित करता है।
एक ओर जहां निर्यात स्थिर रफ्तार से चलता रहा, वहीं घरेलू बाजार, खासकर यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट, ने बिक्री में प्रमुख बढ़त दिलाई। सेल्टोस और सोनेट की मजबूत मांग ने आंकड़ों को मजबूती से आगे बढ़ाया, वहीं हाल ही में पेश की गई सायरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने भी इस ग्रोथ में नई ऊर्जा भरी। साथ ही, कैरेंस ने भी उल्लेखनीय योगदान देकर ब्रांड की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया
किया ने कैरेंस लाइनअप को और मजबूत करते हुए कैरेंस क्लाविस ICE वेरिएंट पेश किया है, जबकि इसकी इलेक्ट्रिक वर्जन की आधिकारिक लॉन्चिंग 15 जुलाई 2025 को होने जा रही है। डिजाइन के लिहाज़ से यह ईवी अपने पेट्रोल मॉडल से काफी मेल खाती है, जिसमें ट्रायंगल-आकार के एलईडी हेडलैम्प्स और एल-शेप DRLs दिए गए हैं। ये डे-टाइम रनिंग लाइट्स एक पतली एलईडी लाइट बार के ज़रिए फ्रंट ग्रिल के आर-पार जुड़ी हुई हैं, जो इसके लुक को और भी मॉडर्न और स्टाइलिश बनाती है।
Kia Car H1 360° View
Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे
[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/06/Kia-Syros-EV.png” alt=”Kia Car H1″ max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]
इलेक्ट्रिक कैरेंस के फ्रंट फेशिया में चार्जिंग पोर्ट को बड़ी खूबसूरती से शामिल किया गया है, जबकि पारंपरिक वेरिएंट की तुलना में इसमें नए स्टाइलिश ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। केबिन में भी एक्सटीरियर की तरह जानी-पहचानी डिज़ाइन लैंग्वेज को बरकरार रखा गया है। ड्यूल-स्क्रीन सेटअप और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पहले की तरह ही मौजूद हैं, लेकिन इस बार एक नया सेंटर कंसोल जोड़ा गया है, जो केबिन को और भी प्रीमियम और आधुनिक फील देता है।
Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी
इसमें एंबिएंट इंटीरियर लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और पीछे बैठे यात्रियों के लिए रूफ-माउंटेड एसी वेंट्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। किया कैरेंस क्लाविस ईवी में व्हीकल-टू-लोड (V2L) तकनीक भी मौजूद होगी, जिससे उपयोगकर्ता गाड़ी की बैटरी से सीधे बाहरी डिवाइसेज़ को चार्ज कर सकेंगे। इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसके हुड के नीचे हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वाला सेटअप मिलने की संभावना है।
किया कैरेंस क्लाविस ईवी को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा — एक 42 kWh की यूनिट और दूसरी ज्यादा क्षमता वाली 51.4 kWh बैटरी। दावा किया जा रहा है कि इसके चुनिंदा वेरिएंट्स की रेंज 490 किलोमीटर तक जा सकती है। इसके अलावा, किया आने वाले समय में नई पीढ़ी की सेल्टोस और सायरोस इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी तेजी से काम कर रही है।
