Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट का टीज़र जारी, क्या 15 अगस्त को होगी स्कॉर्पियो इलेक्ट्रिक की पहली झलक?

Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट के आधार पर एक ऑल-इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो तैयार की जा सकती है, साथ ही स्कॉर्पियो एन पिकअप वेरिएंट की संभावनाएं भी बनी हुई हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा आगामी 15 अगस्त 2025 को मुंबई में आयोजित होने वाले फ्रीडम_एनयू कार्यक्रम के दौरान कई नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स का खुलासा करेगी। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर विज़न.टी कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई थी, जिससे यह अटकलें तेज़ हो गई थीं कि थार इलेक्ट्रिक इसी कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी। अब महिंद्रा ने विज़न.एस कॉन्सेप्ट को भी टीज़ कर दिया है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि इस इवेंट में स्कॉर्पियो इलेक्ट्रिक से भी पर्दा उठ सकता है। साथ ही यह संभावना भी है कि यह वही स्कॉर्पियो एन पिकअप का प्री-प्रोडक्शन मॉडल हो, जिसे 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार दिखाया गया था।

शुरुआत करते हैं सबसे बड़ी घोषणा से — महिंद्रा जल्द ही अपने भविष्य के वाहन प्लेटफॉर्म ‘NU’ से पर्दा हटाने जा रही है। यह नया प्लेटफॉर्म पेट्रोल, डीज़ल, हाइब्रिड और पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। महिंद्रा द्वारा साझा किए गए टीज़र वीडियो में ICE और इलेक्ट्रिक ओरिजिन के लोगो साफ तौर पर नजर आते हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह प्लेटफॉर्म मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शंस को सपोर्ट करने में सक्षम होगा।

Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया

अब अगर बात करें विज़न.एस कॉन्सेप्ट की, तो यह संभवतः स्कॉर्पियो का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है या फिर वह स्कॉर्पियो एन पिकअप जिसे हाल ही में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस पिकअप ट्रक को महिंद्रा एक ग्लोबल मॉडल के तौर पर पेश करने की तैयारी में है, जिसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और मिडिल ईस्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्कॉर्पियो एन एसयूवी वाला भरोसेमंद 2.2 लीटर डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है।

Mahindra Vision S 360° View

Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे

[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/07/Mahindra-Vision-S.png” alt=”Mahindra Vision S” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]

अगर स्कॉर्पियो एन पिकअप को प्रोडक्शन मॉडल के रूप में लाया जाता है, तो इसकी कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने और सख्त एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए पेट्रोल इंजन वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। इस पिकअप ट्रक की कुछ प्रमुख विशेषताओं में 4×4 ड्राइवट्रेन, ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स और मजबूत लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम शामिल हो सकते हैं। हाल ही में सामने आई स्पाई तस्वीरों से इन सभी फीचर्स की मौजूदगी की झलक मिल चुकी है।

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी

वहीं अगर टीज़र में नजर आने वाला मॉडल स्कॉर्पियो ईवी है, तो अनुमान लगाया जा सकता है कि यह पारंपरिक बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के कॉम्बिनेशन पर तैयार किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्कॉर्पियो की दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को बनाए रखते हुए इसे पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार बनाना हो सकता है। इसके इंटीरियर और फीचर्स संभवतः इसके ICE वेरिएंट (पेट्रोल/डीज़ल संस्करण) से लिए जा सकते हैं।

Mahindra Vision S Concept2 696x391 1

फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है, इसलिए हमें 15 अगस्त तक इंतजार करना होगा, जब महिंद्रा अपने इस खास सरप्राइज़ से पर्दा हटाएगी। इतना जरूर तय है कि इस दिन कंपनी अपने नए EV और ICE प्लेटफॉर्म के साथ-साथ Vision.S और Vision.T कॉन्सेप्ट्स का ग्लोबल डेब्यू करेगी। इवेंट जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे इसकी हर ताज़ा जानकारी के लिए इस पेज से जुड़े रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *