5 आने वाली 500cc से कम की बाइक्स भारत में लॉन्च होने वाली Hero To Triumph

यह लेख उन आगामी मोटरसाइकिलों Hero To Triumph पर प्रकाश डालता है जिनकी इंजन क्षमता 500cc से कम है और जो इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं।

साल का दूसरा भाग शुरू होने ही वाला है और इसके साथ ही भारतीय दोपहिया बाजार में 500cc से कम क्षमता वाली कई मिडलवेट मोटरसाइकिलों की एंट्री होने जा रही है। टीवीएस, हीरो और ट्रायंफ जैसी अग्रणी कंपनियां देश में अपने नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

BMW F 450 GS 360° View

Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया

[tilt_image src=”BMW F 450 GS” alt=”BMW F 450 GS” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]

500cc से कम क्षमता वाली इन कंपनियों की आगामी बाइक्स की टेस्टिंग पहले से ही चल रही है और इनमें से कई मॉडल्स कैमोफ्लाज के साथ कैमरे में कैद भी हो चुके हैं। इस लेख में हम उन मिडलवेट मोटरसाइकिलों की विस्तार से चर्चा करेंगे जो साल के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं।

Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे

1. BMW F 450 GS

पिछले महीने एफ 450 जीएस को पहली बार भारत में होसूर स्थित टीवीएस फैक्ट्री के आसपास सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया। इस एडवेंचर बाइक की पहली वैश्विक प्रस्तुति एक कॉन्सेप्ट के रूप में मिलान, इटली में आयोजित EICMA 2024 शो में की गई थी। इसके बाद इसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भारतीय दर्शकों के लिए भी प्रदर्शित किया गया।

BMW F 450 GS 4 696x446 1

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी

यह बीएमडब्ल्यू मोटरराड की एंट्री-लेवल रेंज में शामिल होने वाली एक नई मोटरसाइकिल होगी, जिसमें नया ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो करीब 48 बीएचपी की पावर देने में सक्षम होगा। बाइक में डुअल-चैनल एबीएस, क्विकशिफ्टर, स्लिपर क्लच, अलॉय व्हील्स और यूरोग्रिप ड्यूराट्रेल EB+ टायर्स जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल होंगी। इसके आगामी 2-3 महीनों में बाजार में आने की संभावना है।

2. TVS Apache 450

खबरों के मुताबिक, टीवीएस वर्तमान में अपाचे RTR के 450cc वर्जन पर काम कर रही है, जिसे बीएमडब्ल्यू के 450cc प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अपकमिंग टीवीएस अपाचे 450 एक फुली-फेयर्ड सुपरस्पोर्ट बाइक के रूप में पेश की जाएगी। गौरतलब है कि टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की साझेदारी इससे पहले भी सफल रही है, जिसकी झलक हमें RR310 और RTR 310 जैसे 300cc मॉडल्स में देखने को मिली है।

BMW F 450 GS

इन दोनों मोटरसाइकिलों को टीवीएस ने बीएमडब्ल्यू के 310 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए अपनी होसूर स्थित प्लांट में तैयार किया था। अब संकेत मिल रहे हैं कि अपाचे 450 के साथ भी यही रणनीति अपनाई जाएगी। हालांकि लॉन्च की सटीक समयरेखा अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह बाइक 2026 की शुरुआत में बाजार में दस्तक दे सकती है।

3. Norton 450cc Bike

नॉर्टन मोटरसाइकल्स 2025 के अंत तक भारत में अपनी पहली 450cc बाइक पेश करने की तैयारी में है। टीवीएस के स्वामित्व वाली इस ब्रिटिश ब्रांड की मोटरसाइकिलें भारत में बीएमडब्ल्यू के 450cc प्लेटफॉर्म पर विकसित की जाएंगी, जिसकी पुष्टि टीवीएस मोटर कंपनी के एमडी सुधर्शन वेणु ने की है। नॉर्टन की यह 450cc बाइक तमिलनाडु के होसूर में स्थित टीवीएस की उत्पादन इकाई में स्थानीय रूप से निर्मित की जाएगी।

Norton 450cc Bike

यह नॉर्टन मोटरसाइकिल, अपाचे 450 के साथ कई कॉम्पोनेंट्स जैसे साइकिल पार्ट्स, हार्डवेयर और इंजन साझा करेगी। भारत में पेश की जाने वाली पहली नॉर्टन बाइक में बीएमडब्ल्यू मोटरराड का ट्विन-सिलेंडर 450cc प्लेटफॉर्म मुख्य आधार रहेगा। माना जा रहा है कि यह एक नेकेड रोडस्टर स्टाइल की मोटरसाइकिल होगी।

4. Hero Xpulse 421

हीरो की अब तक की सबसे बड़ी एडीवी मोटरसाइकिल, एक्सपल्स 421, का ग्लोबल डेब्यू EICMA 2025 में मिलान, इटली में होगा। यह मोटरसाइकिल KTM 390 एडवेंचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और टीवीएस अपाचे RTX 300 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के इरादे से लाई जा रही है। ट्रेलिस फ्रेम पर बनी यह बाइक यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे प्रीमियम फीचर्स से सुसज्जित होने की उम्मीद है।

All New Hero Xpulse 421 696x392 1

यह एडवेंचर मोटरसाइकिल 21-इंच के फ्रंट व्हील के साथ आएगी और इसमें अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, हैंडलबार प्रोटेक्शन, टॉप-बॉक्स माउंट और अंडरबेली गार्ड जैसे एलिमेंट्स स्टैंडर्ड रूप में दिए जाएंगे। अनुमान है कि यह बाइक भारत में 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारी जाएगी।

5. Triumph Thruxton 400

भारतीय बाजार में अपनी 400cc सीरीज़ को और मजबूत करने के लिए ट्रायंफ जल्द ही थ्रक्सटन 400 को पेश करने जा रही है। वर्तमान में कंपनी भारत में स्पीड 400, स्क्रैम्बलर 400X, स्क्रैम्बलर 400 XC और स्पीड T4 जैसे मॉडल्स की बिक्री कर रही है। थ्रक्सटन 400 एक कैफे-रेसर मोटरसाइकिल होगी, जिसका स्टाइलिंग काफी हद तक स्पीड ट्रिपल 1200 RR से प्रेरित है।

Triumph Thruxton 400

ऐसा माना जा रहा है कि यह बाइक स्पीड 400 के कई साइकिल पार्ट्स को साझा करेगी। हालांकि, इसे स्पीड 400 से अलग पहचान देने के लिए इसमें कुछ खास फीचर्स दिए जाएंगे, जैसे कि क्लिप-ऑन हैंडलबार, बार-एंड मिरर्स, सिंगल-पीस सीट और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक। इसे इस साल के अंत में आने वाले त्योहारों के सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *