5 नए कॉम्पैक्ट SUVs का स्पाइड टेस्ट Fronx Hybrid से नए Venue तक

हुंडई वेन्यू का सेकंड-जेनरेशन मॉडल 2025 के आखिर तक बाजार में दस्तक दे सकता है, जबकि फ्रॉन्क्स हाइब्रिड के भी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर में कॉम्पैक्ट SUV श्रेणी सबसे ज्यादा मुकाबले वाली कैटेगरी मानी जाती है। यह SUV सेगमेंट में कदम रखने के लिए एक आदर्श विकल्प है, जहां आपको ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, शानदार सिटिंग पोजिशन, अच्छा केबिन स्पेस और ताकतवर इंजन जैसी खूबियां किफायती कीमत पर मिलती हैं। इस लेख में हम भारत में टेस्टिंग के दौरान देखे गए कुछ नए कॉम्पैक्ट SUVs पर रोशनी डालेंगे।

SUVs 360° View

Also Read: 5 बिल्कुल नई Maruti Suzuki SUVs भारत में लॉन्च होने वाली जिनका आपको इंतजार करना चाहिए

360:View X: 0°, Y: 0°
SUVs

1. New-Gen Hyundai Venue

4 Upcoming Hyundai और Kia Cars 2025-26 में भारत आने वाली
4 Upcoming Hyundai और Kia Cars 2025-26 में भारत आने वाली

हुंडई भारत में नई पीढ़ी की वेन्यू का परीक्षण सड़कों पर कर रही है और हाल के महीनों में इसके कई स्पाई इमेज सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि यह नई वेन्यू 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इस बार वेन्यू का एक्सटीरियर पूरी तरह से नया होगा, जिसमें इसका फ्रंट लुक काफी हद तक क्रेटा से प्रेरित दिखाई देगा। यह सब-4 मीटर SUV एकीकृत LED DRL और क्वाड-LED हेडलाइट्स जैसी मॉडर्न फीचर्स के साथ आएगी। पावरट्रेन की बात करें तो, सेकंड-जेन वेन्यू में वही पुराने लेकिन भरोसेमंद इंजन ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे—1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDi डीज़ल इंजन।

2. Mahindra XUV3XO EV

Mahindra XUV 3XO EV Spied 696x398 1

Also Read: 2025 Mahindra XUV 3XO REVX सीरीज़ लॉन्च हुई, कीमत ₹8.94 लाख से शुरू

महिंद्रा XUV3XO EV को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इलेक्ट्रिक SUV साल के अंत तक बाजार में दस्तक दे सकती है। इस प्रोजेक्ट का आंतरिक कोडनेम S240 है। यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV, टाटा नेक्सॉन EV और अपकमिंग किया साइरोस EV को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। डिज़ाइन की बात करें तो यह मौजूदा ICE XUV3XO से प्रेरित होगी, हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के हिसाब से कुछ खास बदलाव किए जा सकते हैं। बैटरी पैक को लेकर अटकलें हैं कि इसमें XUV400EV की तरह 34.5 kWh और 39.4 kWh की बैटरी यूनिट्स दी जा सकती हैं, लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कीमत की बात करें तो XUV3XO EV की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹15 लाख के आस-पास होने की संभावना है।

3. Tata Punch Facelift

3. Tata Punch Facelift

Also Read: नई Hyundai Small Electric SUV आ रही है, जिसमें टेस्ला जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

टाटा पंच फेसलिफ्ट को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना कम है। सामने आई स्पाई इमेजेस से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फेसलिफ्टेड पंच का बाहरी लुक काफी हद तक पंच EV से मिलता-जुलता होगा, और इसके केबिन में भी समानता देखने को मिल सकती है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। मैकेनिकल फ्रंट पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, यानी इसमें पहले की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा और CNG वर्जन का विकल्प भी जारी रहेगा।

4. Renault Kiger Facelift

Renault Kiger Facelift

रेनो ने इस साल किगर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की पुष्टि की है और इसका टेस्ट म्यूल फरवरी महीने में पहली बार देखा गया था। अपडेटेड मॉडल में कुछ डिजाइन बदलाव होंगे, जिनमें नए हेडलैंप्स, बम्पर, टेल लाइट्स और नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं। इसके साथ ही, किगर फेसलिफ्ट के साथ रेनो का नया लोगो भी भारत में पेश किया जा सकता है। इंटीरियर में डैशबोर्ड की लेआउट में कुछ छोटे-मोटे बदलाव और नए फीचर्स जोड़े जाने की संभावना है। पावरट्रेन की बात करें तो, पुराने परिचित 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को ही इस मॉडल में रखा जाएगा।

5. Maruti Suzuki Fronx Hybrid

मारुति अपने इन-हाउस तैयार किए गए HEV सीरीज-हाइब्रिड पावरट्रेन को फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट मॉडल के साथ पेश करने वाली है। इस साल की शुरुआत में भारत में इसका टेस्टिंग के दौरान देखा गया अपडेटेड क्रॉसओवर 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकता है। नई हाइब्रिड तकनीक के अलावा, फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट में नया एक्सटीरियर डिजाइन, रिफ्रेश्ड इंटीरियर और कई नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid

YTB कोडनेम वाले इस हाइब्रिड क्रॉसओवर में 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पहले से परिचित है। इस रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड तकनीक की सबसे बड़ी खासियत इसकी बढ़ी हुई ईंधन क्षमता है, जो फ्रॉन्क्स हाइब्रिड के लिए लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है।

Article by Sonam

8e5be1dbf92cde816b4cdba33613a458a807c3fd352767817693538029c129c1?s=100&d=mm&r=g Sonam यह Trendnut की मुख्या लेखक हैं जो ताज़ा और सटीक खबरें पेश करती हैं।

Leave a Comment