4 आने वाली Tata Compact SUVs भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत

यहाँ टाटा की चार संभावित Tata Compact SUVs का ज़िक्र किया गया है, जिन्हें आने वाले कुछ सालों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहनों की रेंज में व्यापक बदलाव की योजना बना रही है, जिसमें मौजूदा मॉडलों को अपडेट करने के साथ-साथ कई नए मॉडल भी शामिल होंगे। कंपनी इस दशक के अंत तक करीब 30 नए वाहनों को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस रणनीति के तहत सात बिल्कुल नए नामों वाले मॉडलों का विकास किया जा रहा है।

Tata Compact SUVs 360° View

Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया

[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/07/Tata-Scarlet-Compact-SUV.png” alt=”Tata Compact SUVs” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]

वॉल्यूम सेगमेंट के लिहाज़ से टाटा मोटर्स का फोकस कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी पर रहेगा, जिसमें कंपनी के चार नए मॉडल लॉन्च किए जाने की संभावना है। नीचे हमने इन संभावित मॉडलों के बारे में विस्तार से बताया है:

Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे

1. All-New Tata Nexon:

Tata h2x concept
Representational

सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स फिलहाल नेक्सन की तीसरी जनरेशन पर काम कर रही है, जिसे अंदरूनी तौर पर “गरुड़” कोडनेम दिया गया है। यह नया संस्करण मौजूदा आर्किटेक्चर के काफी संशोधित प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है। इसके बाहरी डिज़ाइन और इंटीरियर लेआउट में पूरी तरह से बदलाव देखने को मिलेंगे, जो टाटा के लेटेस्ट डिजाइन ट्रेंड्स को अपनाएगा। फीचर्स में भी उल्लेखनीय उन्नति होगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी व टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

2&3. Updated Tata Punch & Punch EV:

ऐसा लग रहा है कि टाटा मोटर्स अपनी पंच सीरीज़ के लिए मिड-लाइफ फेसलिफ्ट की तैयारी में जुटी हुई है। पेट्रोल वेरिएंट को हाल ही में पब्लिक रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो यह इशारा करता है कि इसमें डिज़ाइन और फीचर्स दोनों में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अनुमान है कि इनमें से कई अपग्रेड वही होंगे जो फिलहाल पंच EV में उपलब्ध हैं।

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी

tata h2x concept front end 696x465 1
Tata H2X concept

तकनीकी पहलू की बात करें तो, टाटा पंच का ICE वर्जन संभवतः 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध रहेगा। वहीं, फेसलिफ्टेड पंच EV में नेक्सन EV से प्रेरित कुछ एडवांस्ड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें एक बड़ा बैटरी पैक भी दिया जा सकता है, जिससे इसकी ड्राइविंग रेंज में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सकती है।

4. Tata Scarlet:

tata sierra ev concept 2 696x473 1
Sierra EV Concept

टाटा मोटर्स एक कॉम्पैक्ट SUV विकसित कर रही है, जिसका डिज़ाइन काफी हद तक सिएरा से प्रेरणा लेता है और यह “स्कारलेट” नाम से बाजार में आ सकती है। इस SUV में बॉक्सी शेप और सिएरा जैसी सीधे खड़ी प्रोफाइल होगी, लेकिन इसका आकार इससे छोटा होगा। संभावना है कि इसे कर्व्व के आईसी इंजन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाए। इस मॉडल में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प उपलब्ध होंगे, साथ ही इलेक्ट्रिक वर्जन की संभावना भी बनी हुई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *