Updated 2025 Hyundai Alcazar लॉन्च अब और सस्ती DCT वेरिएंट भी उपलब्ध है
2025 Hyundai Alcazar में अब एक नया डीज़ल इंजन वाला कॉरपोरेट एडिशन शामिल किया गया है, साथ ही पेट्रोल वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प भी बढ़ा दिए गए हैं।
हुंडई मोटर इंडिया ने अलकाज़ार की रेंज में बदलाव करते हुए एक नया डीज़ल कॉरपोरेट वेरिएंट लॉन्च किया है। साथ ही, पेट्रोल मॉडल्स के लिए प्रेस्टिज़ ट्रिम में अब 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी जोड़ा गया है। नया कॉरपोरेट डीज़ल वर्जन ₹17,86,700 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और इसे 6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ खरीदा जा सकता है।
इसमें वॉइस कंट्रोल से चलने वाली पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, जो पहले सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में ही देखने को मिलती थी। क्लच-फ्री ड्राइविंग पसंद करने वालों के लिए, कॉरपोरेट डीज़ल ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत ₹19,28,700 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दूसरी ओर, बेस पेट्रोल प्रेस्टिज़ ट्रिम को अब हुंडई का 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल गया है, जिसकी कीमत ₹18,63,700 (एक्स-शोरूम) है।
Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया
Hyundai Alcazar 360° View
[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/06/alcazar-facelift-exterior-right-front-three-quarter.png” alt=”Hyundai Alcazar” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]
Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे
यह नया मॉडल उन खरीदारों के लिए एक सुलभ विकल्प बनकर आया है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा चाहते हैं, लेकिन महंगे ट्रिम पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना चाहते। केबिन को और प्रीमियम बनाने के लिए फ्रंट व रियर डोर्स और डैशबोर्ड पर एम्बियंट लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा, इसमें ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट की के साथ पुश-बटन इग्निशन और पहली पंक्ति में वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी
अलकाज़ार के एक्सटीरियर में उसकी परिचित डिज़ाइन खासियतें बरकरार हैं। इसमें 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्रिज स्टाइल रूफ रेल्स, क्वाड-बीम एलईडी हेडलाइट्स और सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं, जो कॉरपोरेट और प्रेस्टिज़ पेट्रोल DCT वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। टेक्नोलॉजी के लिहाज से, कार के मध्य भाग में 10.25-इंच का हाई-डेफिनिशन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है, जो ब्लूलिंक से जुड़े फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, एक वायर्ड-टू-वायरलेस अडैप्टर भी दिया गया है, जिससे एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्ट करना आसान हो जाता है।
सुरक्षा के लिहाज से, नए मॉडल में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसी प्रमुख सुविधाएं शामिल की गई हैं। फिलहाल, 2025 हुंडई अलकाज़ार की कीमतें ₹17.22 लाख से ₹21.74 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच निर्धारित की गई हैं। नए वेरिएंट्स को लॉन्च करने पर बात करते हुए, तरुण गर्ग, होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा,
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में, हम हमेशा ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को ध्यान से सुनते हैं और उनकी जरूरतों के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करते रहते हैं। अलकाज़ार डीज़ल में वॉइस-सक्षम स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ के साथ कॉरपोरेट वेरिएंट को लॉन्च करना और प्रेस्टिज़ पेट्रोल वेरिएंट में DCT विकल्प को शामिल करना हमारी उस प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जिसके तहत हम ग्राहकों को एक और अधिक कस्टमाइज़्ड और प्रीमियम SUV अनुभव देने का प्रयास करते हैं।
