7 नई Hyundai SUVs 2025-27 में आने वाली (EV और Hybrids सहित)
आने वाले दो से तीन सालों में भारत में लॉन्च की जाने वाली 7 नई Hyundai SUVs के बारे में हमने यहाँ विस्तृत जानकारी साझा की है।
2. 7-Seater Hyundai Premium SUV:

हुंडई भारत में अपनी SUV रेंज का विस्तार करते हुए एक नई तीन-रो वाली SUV तैयार कर रही है, जिसे Alcazar और Tucson के बीच में पोजिशन किया जाएगा। यह अपकमिंग मॉडल एक एडवांस्ड हाइब्रिड पावरट्रेन पर आधारित होगा। इसके उत्पादन की संभावना है कि कंपनी की नई तालेगांव मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में की जाएगी।
3. Hyundai Bayon:

Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हुंडई बायॉन से प्रभावित होकर, कंपनी भारत में एक नई SUV लाने की तैयारी में है, जिसे i20 के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा सकता है। इस साझा प्लेटफॉर्म के चलते हुंडई को कई इंजन विकल्प देने की सुविधा मिलेगी, जिनमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन जैसे विकल्प शामिल होने की संभावना है।
4. New Hyundai Creta:

हुंडई अपनी प्रसिद्ध क्रेटा SUV को एक नए जनरेशन अपडेट के साथ पेश करने की दिशा में काम कर रही है, जिसकी ग्लोबल लॉन्चिंग संभवतः 2027 में की जा सकती है। इस नए मॉडल में पहली बार हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा, बाहरी डिजाइन और इंटीरियर लेआउट में भी व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे।
5. Hyundai Tucson Facelift:
नई स्टाइलिंग के साथ पेश की गई हुंडई ट्यूसॉन, जो विदेशों में पहले से उपलब्ध है, कई अहम विज़ुअल बदलावों के साथ आई है। इसके एक्सटीरियर में रिडिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, नए स्किड प्लेट्स, अपडेटेड लाइट सिग्नेचर और आकर्षक अलॉय व्हील्स जैसे एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। इंटीरियर में भी आधुनिकता लाने के लिए नया डैशबोर्ड और कर्व्ड डिजिटल डिस्प्ले शामिल किया गया है। भले ही हुंडई ने इसकी भारत में लॉन्च को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह फेसलिफ्टेड ट्यूसॉन कंपनी की प्रीमियम SUV लाइनअप में जल्द ही जुड़ सकती है।
6. Hyundai Inster EV:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई खासतौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV विकसित कर रही है, जिसकी लॉन्चिंग की संभावित तारीख 2026 के आसपास मानी जा रही है। यह मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध इंस्टर EV से प्रेरित बताया जा रहा है। करीब चार मीटर से छोटी इस इलेक्ट्रिक SUV को टाटा पंच EV जैसी लोकप्रिय गाड़ियों को चुनौती देने के उद्देश्य से लाया जा सकता है।
7. Hyundai Ioniq 9:

साल की शुरुआत में पेश की गई हुंडई आयोनिक 9 निकट भविष्य में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। यह बड़ी साइज की इलेक्ट्रिक SUV हुंडई के खास E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। यदि कंपनी की योजनाएं तय समय पर आगे बढ़ती हैं, तो आयोनिक 9 को पूरी तरह असेंबल की गई यूनिट (CBU) के रूप में भारत में लाया जाएगा।

