भारत में लॉन्च होने वाली 4 आगामी Renault और Nissan की SUV का करें इंतज़ार
भारत में Renault और Nissan SUV की अगली जनरेशन डस्टर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, वहीं काइगर का फेसलिफ्ट मॉडल भी इसी साल पेश किया जा सकता है।
रेनॉल्ट और निसान जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई नए मॉडल्स को उतारने की तैयारी में हैं। इनमें से ज्यादातर गाड़ियाँ SUV सेगमेंट को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही हैं, जोकि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट्स में से एक है। रेनॉल्ट जहां अगले साल नई जनरेशन डस्टर लॉन्च करेगी, वहीं इस साल काइगर का फेसलिफ्ट संस्करण पेश किया जाएगा। दूसरी ओर, निसान भी 2026 में एक बिल्कुल नई SUV को भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है। इस लेख में हम रेनॉल्ट और निसान की आने वाली SUV गाड़ियों की जानकारी साझा कर रहे हैं।
Renault, Nissan 360° View
Also Read: Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में 6 लाख यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार किया
[tilt_image src=”https://trendnut.com/wp-content/uploads/2025/06/Renault-Nissan.png” alt=”Car” max=”20″ speed=”600″ glare=”true” max_glare=”0.5″]
1. New-Gen Renault Duster
रेनॉल्ट की तीसरी जनरेशन डस्टर भारतीय बाजार में अगले साल, यानी 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह एसयूवी आधुनिक CMF-B प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है। नई डस्टर को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि इसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 154 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा।
Also Read: Maruti Suzuki Baleno और Ertiga में अब स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे
इसके साथ ही, भारत में 140 बीएचपी वाला 1.6-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश किए जाने पर विचार किया जा रहा है। लॉन्च होने के बाद, यह मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक जैसी लोकप्रिय एसयूवी को टक्कर देने के लिए तैयार होगी।
Also Read: 5 नई Mahindra SUVs भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मुख्य जानकारी
2. Renault Kiger Facelift
रेनॉल्ट ने काइगर फेसलिफ्ट के लॉन्च को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी है, और यह SUV इस साल के अंत तक शोरूम्स में दस्तक देगी। नए मॉडल में डिज़ाइन को थोड़ा अपडेट किया गया है, जिसमें रिफ्रेश्ड हेडलैम्प्स, नए बंपर, टेल लाइट्स और नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स शामिल हैं। साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि रेनॉल्ट अपने नए लोगो की शुरुआत भी भारत में काइगर फेसलिफ्ट के साथ कर सकती है।
काइगर फेसलिफ्ट के इंटीरियर में हल्के-फुल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें डैशबोर्ड डिज़ाइन में थोड़ा अपडेट और कुछ नए फीचर्स की जोड़ संभव है। इंजन विकल्पों की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पहले की तरह बरकरार रहेंगे, और मैकेनिकल स्तर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।
3. Renault Boreal
रेनॉल्ट की आगामी 7-सीटर SUV, बोरेल, को भारत में डस्टर की लॉन्चिंग के बाद पेश किया जाएगा। यह SUV डेसिया बिगस्टर पर आधारित होगी और इसके 2026 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में आने की संभावना है। तीन-रो वाली इस नई SUV का निर्माण डस्टर वाले ही CMF-B प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। आकार में यह डस्टर से 230 मिमी लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 43 मिमी ज्यादा रहेगा, जिससे अधिक स्पेस की उम्मीद की जा सकती है।
पावरट्रेन की बात करें तो डस्टर और बोरेल दोनों SUVs में मिलते-जुलते इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इनमें 154 बीएचपी की क्षमता वाला 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा। साथ ही, भारतीय बाजार के लिए 140 बीएचपी वाला 1.6-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
4. New Nissan SUV
रेनॉल्ट डस्टर की तर्ज पर निसान भी भारतीय बाजार में अपनी एक नई SUV पेश करने की तैयारी में है, जिसकी लॉन्चिंग डस्टर के लगभग समान समय पर हो सकती है। यह नई SUV भी CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसका नाम संभवतः “काइट” रखा जा सकता है। जारी किए गए आधिकारिक टीज़र से यह साफ है कि यह मिड-साइज़ SUV बिल्कुल नए डिजाइन स्टाइल के साथ आएगी। साथ ही, इसके केबिन में भी पूरी तरह से नया इंटीरियर लेआउट देखने को मिल सकता है।
दोनों SUVs की कीमतों में वेरिएंट और मिलने वाले फीचर्स के हिसाब से थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल सकता है। निसान की यह आगामी SUV, डस्टर के साथ पावरट्रेन साझा करेगी, जिसमें 154 बीएचपी का टर्बो पेट्रोल इंजन और 140 बीएचपी वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट शामिल होने की संभावना है।
