Tata Harrier EV विभिन्न वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसमें दो तरह के बैटरी पैक ऑप्शन हैं – 65 kWh और 75 kWh – साथ ही यह सिंगल और ट्विन मोटर सेटअप्स के साथ आती है।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में हरियर EV की पूरी प्राइसिंग आधिकारिक तौर पर जारी की है। इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत बेस मॉडल के लिए 21.49 लाख रुपये से शुरू होकर सबसे उच्च स्टील्थ एडिशन के लिए 30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है। अब इसकी बुकिंग अधिकृत डीलरशिप्स और टाटा की ऑनलाइन वेबसाइट पर आधिकारिक रूप से चालू हो गई है।
इसके साथ ही, टाटा EV के मौजूदा ग्राहक हरियर EV खरीदने पर 1 लाख रुपये का खास लॉयल्टी बोनस पा सकते हैं। टाटा की इलेक्ट्रिक हरियर में दो बैटरी पैक विकल्प हैं – 65 kWh और बड़ा 75 kWh। 65 kWh बैटरी पैक तीन ट्रिम्स में आता है: एडवेंचर, एडवेंचर S और फियरलेस+।
Tata Harrier EV 360° View
Also Read: 5 बिल्कुल नई Maruti Suzuki SUVs भारत में लॉन्च होने वाली जिनका आपको इंतजार करना चाहिए

75 kWh बैटरी विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने Fearless+, Empowered RWD और Empowered QWD जैसे आकर्षक वेरिएंट्स उपलब्ध कराए हैं। वहीं, Harrier EV का एक खास रूप भी बाजार में उतारा गया है, जिसे Stealth Edition के नाम से जाना जाता है। यह एडिशन चार विशेष ट्रिम्स में पेश किया गया है — Empowered 75, Empowered 75 ACFC, Empowered QWD 75, और Empowered QWD 75 ACFC।
Also Read: 2025 Mahindra XUV 3XO REVX सीरीज़ लॉन्च हुई, कीमत ₹8.94 लाख से शुरू
Harrier EV, जो कि अत्याधुनिक Acti.ev+ प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार की गई है, एक बार चार्ज होने पर लगभग 505 किलोमीटर की दमदार रेंज प्रदान करती है। इस एसयूवी की खासियतों में एक QLED टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है, जिसे इस सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया है। सुरक्षा के मोर्चे पर भी यह वाहन पीछे नहीं है — पूरे मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड रूप से छह एयरबैग, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे ज़रूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
RWD वेरिएंट्स को पावर देने के लिए इनमें एक पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 238 PS की अधिकतम पावर और 315 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरी तरफ, AWD सेटअप में सामने की ओर एक हाई-परफॉर्मेंस इंडक्शन मोटर और पीछे एक PMS मोटर दी गई है, जो मिलकर कुल 504 Nm का जबरदस्त टॉर्क उपलब्ध कराते हैं। जहाँ RWD मॉडल्स में Eco, City और Sport जैसे राइड मोड्स दिए गए हैं, वहीं AWD वेरिएंट में इन मोड्स के अलावा एक अतिरिक्त Boost मोड भी मिलता है, जो एक्स्ट्रा परफॉर्मेंस देता है।
Also Read: नई Hyundai Small Electric SUV आ रही है, जिसमें टेस्ला जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा